मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर महात्मा गांधी समेत मीनापुर के शहीदों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया है। आरोप पार्टी के नेता मनोज कुमार ने ही लगाया है। मनोज ने मंगलवार को प्रशांत किशोर को पत्र लिखकर कहा है कि जन सुराज के सभा स्थल के समीप ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी है। इस पर माल्यार्पण नहीं करने से गलत संदेश गया है। स्मरण रहें कि सोमवार को मीनापुर में जन सुराज की जनसभा को प्रशांत किशोर ने संबोधित किया था। सामाजिक कार्यकर्ता वकील बैठा ने भी महात्मा गांधी व शहीदों की उपेक्षा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...