देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर। पेंशनर भवन के सभागार में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर द्वारा 2 अक्टूबर 2025 गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा दोनों महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं द्वारा उनके जीवनी पर चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य गंगाधर सिंह व सचिव जयप्रकाश सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी ,स्वर्गीय शास्त्रीजी का स्वालंबन एवं स्वाभिमान तथा स्वर्गीय जेपी के स्वशासन के अवधारणा को संकल्प के रूप में आत्मसात करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं ओम प्रकाश मिश्रा वरीय सदस्य द्वारा एक कविता के माध्यम से दोनों महापुरुषों को नमन किया गया।...