शामली, नवम्बर 12 -- शहर के गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं के चेहरों पर कालिख पोत दी। इस शर्मनाक हरकत से शहरवासियों भारी रोष व्याप्त हो गया। पता लगने पर ईओ ने सफाईकर्मियों को भेजकर प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराकर मामला शांत कराया। शहर के मंडी गांधी पार्क में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहरदुर शास्त्री की प्रतिमाऐं लगी है। दोनों महापुरूषों की प्रतिमाओं के लिए नगर पालिका द्वारा पार्क बनाया गया, जहां ओपर जिम और बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए गए है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दोनों महापुरूषों की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए मुंह पर कालिख पोत दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लो...