पिथौरागढ़, जून 29 -- पिथौरागढ़। नगर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अराजकतत्वों ने महात्मा गांधी मार्ग में खड़ी एक स्कूटी चोरी की है। भरत सिंह मेहता की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक बीते रोज उन्होंने अपनी स्कूटी संख्या यूके05डी 2649 को महात्मा गांधी मार्ग में खड़ी की। बाद में जब वापस लौटे तो स्कूटी गायब मिली। उन्होंने पुलिस से स्कूटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। इधर कोतवाल ललित मोहन जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...