प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। नए सर्किल रेट के आने के बाद अब सिविल लाइंस के महात्मा गांधी मार्ग पर 70 हजार रुपये वर्गमीटर के हिसाब से जमीन मिल रही है। स्टांप एवं निबंधक कार्यालय की ओर से जारी सूची में इसका विस्तृत विवरण दिया गया है। यहां वाणिज्यिक जमीन के दो रेट जारी किए गए हैं। पहला रेट एक लाख 45 हजार रुपये है, जबकि दूसरा रेट एक लाख 75 हजार रुपये है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग जगह अलग-अलग रेट कर दिया गया है। मार्ग आवासीय वाणिज्यिक महात्मा गांधी मार्ग 70 हजार 1.45 लाख व 1.75 लाख लाल बहादुर शास्त्री मार्ग 70 हजार 1.25 लाख नवाब यूसुफ रोड 70 हजार 1.25 लाख क्लाइव रोड 70 हजार 1.25 लाख स्टैची रोड 70 हजार 1.25 लाख कमला नेहरू मार्ग 60 हजार 1.05 लाख पन्ना लाल रोड 60 हजार 1.25 लाख म्योर रोड 65 हजार 1.06 लाख कोठापार्चा से जीवन ज्य...