मोतिहारी, अगस्त 15 -- महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य,समूह गान, एकल गायन, एकल नृत्य, थीम आधारित नृत्य का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता से संबंधित लघु नाटिका व महात्मा गांधी के दर्शन पर आधारित गायन का आयोजन किया जायेगा। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। किसी एक विद्यालय से अधिकतम दो कार्यक्रम ही करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में मोमेंटो दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...