हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई। कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री ने दोनों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले विवि परिसर में स्वच्छता अभियान में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कुलपति प्रो. शास्त्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। इइनसे अंग्रेजों पर अत्यंत दबाव पड़ा और उन्हें भारत को स्वतंत्र करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...