नई दिल्ली, फरवरी 26 -- महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने वाली एनआईटी कालीकट की प्रोफेसर को डीन नियुक्त किया गया है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है। पिछले साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एनआईटी की प्रोफेसर डॉ. ए शैजा ने गोडसे की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें भारत बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है। डॉ. शैजा ने यह कमेंट कृष्णा राज नामक एक वकील के फेसबुक पोस्ट पर किया था। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, डॉ. शैजा को डीन बनाए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह अप्रैल में संस्थान में आंदोलन करेगी और डॉ. शैजा को डीन बनाए जाने के फैसले को वापस लिए जाने की मांग करेगी। डॉ. शैजा एनआईटी कालीकट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। पिछले साल 2024 में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर, उन्होंने फेसबुक पर पोस्...