चाईबासा, जनवरी 31 -- चाईबासा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया। मौके पर उनके चित्र के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना सभा व महात्मा गांधी के विचारों पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार 'प्रेरणास्रोत हैं। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , सुरसेन टोपनो , कृपेन्द्र सावैयां , राजेन्द्र कच्छप , कार्तिक बोस , संतोष खलखो , जय किशन साल बुनिया , धनेश्वर पान , दीपक तांती , सुशील दास आदि उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...