संभल, जनवरी 30 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर में गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। इस अवसर पर प्रबंधक बुद्ध सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार, शिवम नैन, तबस्सुम बेगम, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, एचके पब्लिक स्कूल में भी शहीद दिवस पर महात्मा गांधी एवं वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर एसपी सिंह, गेसु सिंह तेजा, गौरव राहल, निशु सिं...