साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- -लोकहित ने महात्मा गांधी जयंती को लेकर आयोजित किये कार्यक्रम साहिबगंज। लोकहित संस्था की ओर से रविवार को साहिबगंज कॉलेज के नंदन भवन में महात्मा गांधी जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय व कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसआरआई रिजवी ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि महात्मा गांधी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि व्यक्ति अपने कर्तव्य बोध का पालन करें। इससे दूसरे के अधिकार का हनन स्वत नहीं होगा । स्वदेशी को अपने एवं सभी वर्गों का सम्मान करें । मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने अध्यक्षीय भाषण में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र एवं आदर्श पर विशेष प्रकाश डाला। मौके पर आयोजित कार्यक...