चतरा, जनवरी 31 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा की भारत का आजादी महात्मा गांधी के संघर्ष का नतीजा था। आजादी के लिए सत्य अहिंसा के मार्ग अपनाने वाले महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को कर दिया गया था। गांधी जी के इस बलिदान दिवस पर प्रखंड और आंचल के अधिकारियों और कर्मियों के अलावा सैकड़ो लोगों ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...