चतरा, जनवरी 31 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य तिथि मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का द्वितीय चक्र का शुरूआत किया गया। इस दौरान उपायुक्त का संदेश पढ़ा गया और शपथ भी दिलाया गया। कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगो के प्रति कोई भेदभाव नहीं रखने की शपथ दिलाया गया। मौके पर सिविल सर्जन दिनेश कुमार, आशीष पाठक, डा बीएन प्रसाद, डा एलआर पाठक, डीपीसी उदय शरण, डीपीएम अनिल बारला, राजेर्श ंसह, समरेश कुमार, अरूण सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...