नई दिल्ली, फरवरी 15 -- रूस की शराब बनाने वाली कंपनी ने बीयर के कैन पर महात्मा गांधी (बापू) की तस्वीर का इस्तेमाल किया। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे और प्रधानमंत्री मोदी तक से रूस के सामने यह मुद्दा उठाने की अपील की। रूसी ब्रांड रेवॉर्ट द्वारा बनाई गई बीयर के डिब्बों की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कंपनी ने इस बीयर का नाम भी महात्मा गांधी के नाम पर रखा है। ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के पोते और राजनीतिज्ञ सुपर्णो सत्पथी ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं। सुपर्णो सत्पथी ने अपने पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे इस मामले को अपने मित्र रूस के राष्ट्रपति के समक्ष उठाएं। यह पाया गया है कि रूस का रेवॉर्ट गांधी जी के नाम पर बीयर बेच रहा है।" इस पोस्ट म...