पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सीमांत में उत्साहपूर्वक मनाई गई। गुरुवार को सभी सरकारी, गैरसरकारी व शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्तियों व चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए आमजन से उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। नगर में गांधी-शास्त्री जयंती पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। गांधी चौक में हुए सर्वधर्म कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विशन सिंह चुफाल मौजूद रहे। इस दौरान विधायक सहित एडीएम योगेंद्र सिंह, एसडीएम मनजीत सिंह, महाप्रबंधक कविता भगत, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित...