पटना, नवम्बर 20 -- बापू टावर में शुक्रवार को महात्मा गांधी के जीवन और विचारों पर केंद्रित 'सुनो कहानी' शृंखला के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चों को गांधी जीवन और विचारों पर आधारित कहानी सुनाई जाएगी। कार्यक्रम सुबह 11 बजे बापू टावर सभागार में रंगकर्मी विनोद कुमार की ओर से प्रेमचंद की कहानी के पाठ के साथ शुरू होगा। मौके पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ शहर के कई जाने-माने बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही, विनोद कुमार द्वारा बच्चों को कहानी सुनाने की कला का रंगमंचीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...