पाकुड़, नवम्बर 17 -- शिक्षा के स्तर में सुधार लाने तथा बच्चों के बीच नियमित विद्यालय आने के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से उपायुक्त पाकुड़ व शिक्षा विभाग द्वारा की गई पहल, बोलेगा पाकुड़ के तहत महेशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिदिन मार्निग एसेम्बली में अलग-अलग क्रिया कलाप कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में 9 ए कक्षा की छात्रा राशीदा खातुन ने महात्मा गांधी के जीवन परिचय विषय पर विस्तारपूर्वक सुनाया। जिसे सुनकर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका एलिजाबेथ हेंब्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से बच्चों की उपस्थिति भी विद्यालय में बढ़ी है। तथा बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावे कुछ और सीखने की ललक भी पैदा हुई है।...