गिरडीह, सितम्बर 11 -- जमुआ। बेसिक स्कूल खरगडीहा में महात्मा गांधी आगमन के शताब्दी समारोह मनाने के लिए आयोजक समिति के गठन के लिए एक बैठक बुधवार की गई। बैठक की अध्यक्षता सुंदर राम ने की। बैठक में कांग्रेस नेता अनिल चौधरी, पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर राय, पूर्व मुखिया चीना खान, भाकपा माले के नेता अशोक पासवान, विजय पांडेय, मुनव्वर हसन बंटी, असगर अली, मीणा दास, गोशाला कमिटी के सुरंजन सिंह, कांग्रेस के जुनैद आलम, सच्चिदानंद सिंह, कमल नयन सिंह, मो. जुल्फिकार, राहुल राम, रीतलाल वर्मा, अहमद रज़ा नूरी, जे एम एम के केदार यादव, मघा कला के मुखिया अबुजर नोमानी, दिवस कुमार, असरार आलम, आलम अंसारी, अमरेंद्र कुमार, उज्ज्वल साहा, अयोध्या महथा सहित कई लोग थे। बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। वक्ताओं ने सर्वदलीय मंच का गठन कर व्यापक प्रचार प्रसार क...