मोतिहारी, फरवरी 17 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) में जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें नवप्रवेशित छात्राओं को उनके अधिकारों और कानूनी संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रबंधन अध्ययन विभाग की अध्यक्ष एवं जीएससी की अध्यक्षा डॉ. सपना सुगंधा ने 'कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और लैंगिक संवेदीकरण का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्राओं को भारत में महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न कानूनी सुरक्षा उपायों से अवगत कराया और उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वास्तविक घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समझाया कि किसी भी स्थिति की गंभीरता की परवाह किए बिना हर महिला को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए एवं किसी भी अनुचित घटना की रिपोर्ट अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं से अपील की...