मोतिहारी, जून 4 -- मोतिहारी, नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय मोतिहारी के स्थायी परिसर की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है। वश्विवद्यिालय की भवन एवं कार्य समिति की आठवीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वश्विवद्यिालय के स्थायी परिसर के लिए तैयार वस्तिृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के प्रारूप को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया । जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता वश्विवद्यिालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा, यह प्रस्तावित स्थायी परिसर गुणवत्तापूर्ण शक्षिा, अनुसंधान, नवाचार एवं सामाजिक समावेशन का ऐसा संगम होगा, जो न केवल पूर्वी भारत को एक नई पहचान दिलाएगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रेरक मॉडल के रूप में भी उभरेगा। बैठक में ओएसडी सच्चिदानंद सिंह, प्रो. प्रसून दत्त, प्रो. विकास ...