मोतिहारी, जून 13 -- मोतिहारी, नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय, मोतिहारी की कार्यकारी परिषद् की 41वीं (विशेष) बैठक आज पं. राजकुमार शुक्ल सम्मेलन कक्ष, चाणक्य परिसर में संपन्न हुई। बैठक में वश्विवद्यिालय के स्थायी परिसर की स्थापना के लिए वस्तिृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। जिसमें विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. सच्चिदानंद सिंह, प्रो. प्रसून दत्त, सीपीडब्ल्यूडी के वी.के. झा, कार्यकारी परिषद् के सदस्यगण तथा परामर्शदाता संस्था एम/एस आर्क-एन-डिज़ाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। परामर्शदाताओं की ओर से डीपीआर का वस्तिृत प्रस्तुतिकरण किया गया तथा परिषद् के सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस होगा वश्विवद्यिालय का ...