हाथरस, जून 4 -- फोटो,1,सासनी के सीएचसी के मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते काग्रेसीजन महात्मा गांधी की मूर्ति को सुरक्षा प्रदान करे प्रशासन: चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ,सासनी में गांधी जी की मूर्ति की सुरक्षा हेतु कांग्रेस ने प्रशासन से की मांग सासनी। कस्बा के बस स्टैंड के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मैदान में देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति देख-रेख के अभाव में अपना सौंदर्य खोती जा रही है। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा मूर्ति को खंडित होने और असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए सुरक्षा प्रदान करने की शासन एवं प्रशासन से पुरजोर मांग की गई। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस पार्टी से जुड़...