उरई, नवम्बर 4 -- कोंच। कोंच में समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में चौराहे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इसमें अहिंसा के पुजारी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। मंगलवार को तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं को यह सरकार हटाने पर तुली हुई है। कन्नौज के छिबरामऊ में चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारी मंत्री की प्रतिमा को स्थापित किया गया है जो कि महापुरुषों का अपमान है। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुनः वहीं पर स्था...