अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर। नगर के शहजादपुर स्थित गांधी चौक पर महात्मागांधी की प्रतिमा के निकट स्थापित पुलिस बूथ हटाया जाएगा। पुलिस बूथ हटाने के लिए बीते दिनों जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक में संयुक्त व्यापार मंडल ने पुलिस बूथ हटवाने की मांग की थी। सहायक आयुक्त राज्य कर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। संयुक्त व्यापार मंडल ने बैठक में कहा था कि पन्द्रह अगस्त दिन संगठन की तरफ से पटेलनगर से तिरंगा यात्रा निकाली जाती है, जिसका समापन गांधी प्रतिमा पर पहंुचकर झंडारोहण कर किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...