नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। साामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस खास मौके पर सदस्यों ने दादरी क्षेत्र के जारचा गांव में पहुंचकर गांधी प्रतिमा स्थल की साफ- सफाई कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि गांधी की प्रतिमा के जीर्णोद्धार समेत अन्य जन समस्याओं को लेकर 31 अक्टूबर को दादरी तहसील परिसर में सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। सामिजक संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने बताया कि जारचा गांव का अपना एक स्वर्णिम इतिहास है। जहां जिले की सबसे पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है। जिसके जीर्णोद्धार की मांग का कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। कप...