कटिहार, दिसम्बर 8 -- कुरसेला, संवाद सूत्र सर्वोदय आश्रम गांधी घर में रविवार को प्रबंधन समिति की ओर से गांधी जी की 78 वीं पुण्य स्मृति पर्व की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेश राय ने की। समिति के संरक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश यादव ने बताया कि 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने शहादत दी थी। उनके पार्थिव भस्म का विसर्जन 12 फरवरी 1948 को कुरसेला स्थित गंगा-कोसी संगम में किया गया था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष 12 फरवरी को पुण्य स्मृति पर्व मनाया जाता है। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान से होगी। इसके बाद प्रार्थना-भजन, पूज्य बापू को श्रद्धांजलि, सद्भावना सम्मेलन तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आय...