मुरादाबाद, जनवरी 30 -- बिलारी। नगर के गांधी पार्क पर नागरिक परिषद बिलारी व युवा वतन द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस बीच अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखा गया। गुरुवार को कार्यक्रम में पहुंचे सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह यहां बड़ी मूर्ति पार्क में लगवाएंगे। समाजसेवी राकेश जैन ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके जीवन आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। ब्लॉक प्रमुख पति राजेश कुमार यादव ने कहा कि गांधी पार्क को गांधी पार्क की बने रहने दिया जाएगा, नगर पालिका के सभासद राकेश यादव ने कहा कि गांधी पार्क के पास विशेष प्रस्ताव के तहत पालिका की आय बढ़ाने के लिए मार्केट बनाने का विचार किया ...