सिमडेगा, जनवरी 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुष्ठ रोग को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। सीएस डॉ रामदेव पासवान और डीएलओ डॉ आनंद खाखा ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। मौके पर एएनएम स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। रैली सदर अस्पताल परिसर से निकल कर मुख्य पथ होते हुए कचहरी रोड से नीचे बाजार तक गई। वहां से वापस लौटकर रैली का समापन किया गया। मौके पर सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि वर्ष 2024 में कुल 147 रोगी चिंहित किए गए। जिसमें पीबी के 63 और एमबी के 84 रोगी चिंहित किए गए। सभी रोगियो को दवा प्रदान कर दिया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग भी विभाग के द्वारा लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग दो प्रकार का होता है जिसमें एक को एमबी और दूसरे को पीबी कहा जाता ह...