मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम परिवर्तन करने पर आक्रोशित जिला कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को समाहरणालय में धरना दिया। अपने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा की सोची-समझी चाल बताया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार देश से महात्मा गांधी की पहचान मिटाने का काम कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस के समय में शुरू मनरेगा योजना से उन्होंने महात्मा गांधी का नाम हटा दिया। साथ ही उसे नया नाम वीबी जीरामजी कर दिया है। इससे कुछ बदलाव नहीं आना है। लोगों को रोजगार देने में विफल सरकार कैसे 100 के बदले 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी, इस पर सरकार के कर्ताधर्ता म...