संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जिले के सभी न्याय पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को खत्म करने की साजिश के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। कोदरा न्याय पंचायत के फेरेनिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय ने कहा कि जनता महात्मा गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मनरेगा मजदूरों कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदल कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आत्मा को चोट पहुंचाने का किया है। इसे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मनरेगा को खत्म करने की जो साजिश रची जा रही है कांग्रेस पार्टी इसे कभी भी पूरा नहीं होने देगी। पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन चलाकर इस कानून को ...