मेरठ, अक्टूबर 3 -- रोहटा। गुरुवार को श्री शालिगराम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज रासना में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री व संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया। संविधान के अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में स्वयंसेवक लेविश व वैशाली त्यागी ने महात्मा गाधी, शास्त्री और डॉ.आंबेडकर के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप त्यागी ने गांधी व शास्त्री के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका त्याग, सत्य और सादगी आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर मदनपाल, डॉ.संदीप कुमार, डॉ.सुनील कुमार, हरमीत सिंह, डॉ.अंकित कुमार, राजीव कुमार, सुबोद कुमार, शिवांक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...