नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का सिर्फ जन्मदिन मनाने के लिए ही नहीं, बल्कि इन दोनों महान विभूतियों के जीवन मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने का दिन है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्श हमें देश और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने में योगदान देने वाले पू...