कोडरमा, अक्टूबर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया के गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्राचार्या निरजा ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी केवल नाम नहीं, बल्कि विचार हैं जो सत्य, अहिंसा, सादगी और सेवा का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने बच्चों को इन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यदि आज की पीढ़ी इन्हें आत्मसात कर ले, तो भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या निरजा, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, शिक्षिकाएँ पूजा झा, सदफ नाज, गुरजीत कौर, प्रशासक प्रतीक जैन, शिक्षक काशीनाथ कुमार, प्रदीप सुरीन, रतन पांडे, सूरज कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश क...