पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम के सभी मेंबर जिन्होंने निर्धारित सदस्यता शुल्क का भुगतान किया है उन्हें पहचान पत्र निर्गत करें। वैध पहचान पत्र धारक को ही इंडोर स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति देना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी को महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम की नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। इंडोर स्टेडियम में विद्युत कनेक्शन को मरम्मत करने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य विभाग भवन प्रमंडल पूर्णिया को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में इंडोर स्टेडियम के भवन की मरम्मती, रंग रोगन तथा बैडमिंटन कोर्ट पर सिंथेटिक मैट लगाने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल प...