अररिया, जून 26 -- फारबिसगंज का द्विजदेनी ग्राउंड आज इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । बड़े-बड़े राजनेताओं ने इस ग्राउंड की मिट्टी का तिलक अपने माथे पर जरूर लगाया है। मगर इसके जीर्णोद्धार की दिशा में कोई आज तक आगे आते नहीं दिखाई दिया । महात्मा गांधी से लेकर ललित बाबू तक की यादें इस ग्राउंड से जुड़ी हुई है। इस ग्राउंड ने कई खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म दिया है। हल्की बारिश में भी परेशानियों का दंश झेल रहे हैं उभर खाबड़ वाले यह ग्राउंड को कोई देखने वाला नहीं। जिम्मेदार पूरी तरह मौन हैं। हल्की बारिश में झील में फारबिसगंज शहर का ऐतिहासिक द्विजदेनी ग्राउंड तब्दील हो जाता है। इसके अलावा इस ग्राउंड में कई समस्याएं हैं। इसे दूर करने की दिशा में न तो स्थानीय प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि दिलचस्पी ले रहे हैं। जबकि महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, र...