रांची, नवम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रोबोट, ट्रैफिक लाइट, काली मां, डॉक्टर, नर्स, क्रिकेटर, अभिनेता, गायिका, लक्ष्मी बाई, फौजी, महान नेता, अधिवक्ता आदि के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मूल्यांकन देवनारायण महतो और अविनाश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अभिनय कौशल की सराहना की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी की कृतिका यादव प्रथम, जयंत कुमार महतो द्वितीय एवं सोनाक्षी केसरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। एलकेजी में अर्पित पुर्ति प्रथम, अंशिका नाग द्वितीय एवं मान्शा मुंडा तृतीय स्थान प्राप्त क...