पटना, जून 22 -- फतुहा प्रखंड में महात्माइन नदी के जलस्तर में बढोतरी होने से शनिवार की सुबह दो गांवों के पास तटबंध टूट गया। अल सुबह तटबंध टूटने से फतुहा के सिरपतपुर और दनियावां के बडी केवई गांव में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और तीन घंटे के अंदर तटबंध को मरम्मत करा दिया। हालाकि अब भी गांव में 20 परिवार इससे प्रभावित है। उनके घरों में पानी घुस गया है। फुल्गू के जलस्तर में वृद्ध से महात्माइन नदी में उफान : फुल्गू नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण फतुहा और दनियावां में महात्माइन नदी का पानी बढ़ रहा है। शनिवार की सुबह में नदी का तटबंध टूट गया। जब गांव में पानी घुसने लगा तो इसकी सूचना बीडीओ, सीओ और एसडीएम पटना सिटी को दी गई। प्रशासन जब तक बांध मरम्मत का काम शुरू किया इससे पह...