प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 30 -- महाठग रवींद्र नाथ सोनी को एक बार फिर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए एसआईटी तैयारी कर रही है। एसआईटी को क्रिप्टो और सोने में निवेश से जुड़े कई साक्ष्य और फोटो मिले हैं। इन साक्ष्यों की तस्दीक और सोना बरामदगी को लेकर रवींद्र का पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) लेने की तैयारी हो रही है। महाठग रवींद्र नाथ सोनी ने 700 लोगों से करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी की है। एसआईटी की जांच में इसके साक्ष्य मिले हैं। इसके बाद एसआईटी ने रवींद्र को एक सप्ताह की रिमांड ली थी। इस दौरान उसे देहरादून ले जाया गया था। यहां एसआईटी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब 40 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति का पता चला था। अब एक बार फिर एसआईटी को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। इसमें क्रिप्टो में निवेश, क्रिप्टो एकाउंट, गोल्ड के साथ रवी...