कानपुर, दिसम्बर 28 -- - जीरो क्राइम नंबर पर दर्ज किए गए मुकदमे, संबंधित के गृह जनपद भेजे जाएंगे कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महाठग रवींद्र नाथ सोनी की ठगी के पीड़ितों का आना बंद नहीं हो रहा है। रविवार को भी चार पीड़ित कोतवाली थाने पहुंचे। दुबई के अस्पताल में कार्यरत दो डॉक्टरों समेत चार लोगों ने 9.37 करोड़ रुपये ठगी में महाठग पर मुकदमा कराया है। चारों एफआईआर जीरो क्राइम नंबर पर दर्ज की गई हैं। तीन मुकदमे गुजरात, जबकि एक केस रांची के संबंधित थानों में स्थानांतरित किया जाएगा। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी महाठग रवींद्र नाथ सोनी पर 700 लोगों से 1500 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि उसने दुबई में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों के साथ ही कनाडा, मलेशिया, जापान, नेपाल समेत 10 देशों के रहने वालों से ठगी की। एसआईटी को उसकी ठ...