कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के मालवीय विहार में रहने वाले 1500 करोड़ की ठगी के आरोपी रवींद्र नाथ सोनी ने दुबई में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों को ही नहीं, वहां की सरकार में उच्च पद पर बैठे एक शेख से भी 29.4 करोड़ रुपये (12 मिलियन दिरहम) ठगे हैं। दुबई से कानपुर आए शेख ने एसआईटी से इस संबंध में शिकायत की। इसके साथ ही ठगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सौंपे हैं। उसने पुलिस को एक लिस्ट सौंपी है, जिसमें बड़ी संख्या में निवेशकों के नाम हैं। एसआईटी शेख के दस्तावेजों को अपनी जांच का हिस्सा बनाएगी। शेख दुबई सरकार में बड़े ओहदे पर हैं, ऐसे में उन्होंने अपना नाम व पहचान उजागर करने से मना किया है। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक शेख के परिवार के लोग भी दुबई सरकार में बड़े पदों पर तैनात हैं। उनसे मिले दस्तावेजों से इस बात की ज...