कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्लू चिप कंपनी में निवेश के नाम पर 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 करोड़ की ठगी करने वाले महाठग की दुबई, दिल्ली और गुड़गांव में 18 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां पुलिस को मिली हैं। दुबई के तीन खातों में एसआईटी को लाखों दिरहम करीब पांच करोड़ भारतीय रुपये से अधिक की धनराशि मिली है। 20 से 22 करोड़ के गोल्ड का भी पता चला है। उधर, एसआईटी ठग को लेकर देहरादून स्थित उसके किराये के फ्लैट पर पहुंची जहां उसकी पत्नी और बेटी मिलीं। एसआईटी ने उसके घर की तलाशी ली और सामान की जांच पड़ताल की। उसका लैपटॉप खुलवाया जा रहा है। मेल भी चेक की जा रही है। पुलिस को और भी बहुत कुछ मिलने की संभावना है। एसआईटी ने दिल्ली के मालवीय नगर निवासी महाठग रवींद्र नाथ सोनी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उसने बताया थ...