कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 1500 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी रवींद्र नाथ सोनी की फर्जी कंपनी का प्रमोशन करने में फिल्म अभिनेता सोनू सूद और द ग्रेट खली भी फंस गए हैं। शिकायतकर्ताओं की ओर से भेजे गए एक दर्जन वीडियो और फोटो में दोनों रवींद्र की कंपनी का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। दोनों भले ही पीड़ित हों, फिर भी इन दोनों का प्रमोशन देखकर कई देशों के लोगों ने करोड़ों रुपये इस कंपनी में लगाए हैं। इसलिए कमिश्नरेट जल्द ही नोटिस जारी कर दोनों को बुलाकर पूछताछ करेगी। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि अब तक 17 पीड़ितों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। इन लोगों ने आरोप लगाए हैं कि इन बड़े-बड़े लोगों के प्रमोशन के चक्कर में ही वह रुपये लगा बैठे। रविंद्र सोनी को रिमांड पर लेकर निकलवाया जाएगा पासवर्ड पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेल में बं...