रांची, मई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की कांटाटोली स्थित कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष अबु सईद अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की सदस्यता बढ़ाने और जातीय जनगणना पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि संगठन पसमांदा मुसलमानों को सामान्य अवसर प्रदान करेगी। उनकी आवाज को पहचान देगी। संघटन एकजुट होकर प्रदेश स्तर पर प्रभावशाली योजना पर कार्य करेगी। बैठक में तय किया गया कि 15 मई के राज्यभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। लोगों से अपील की गई कि जातीय जनगणना में धर्म के कॉलम में इस्लाम और जाति के कॉलम में अंसारी, राइन, कुरैशी, धोबी, मंसूरी, शाह आदि अंकित करें। जातीय जनगणना को लेकर प्रखंड व गांवों में संगठन लोगों को जागरूक करेगा। बैठक में शमीम अहमद, एहसान अंसारी, तय्यब राय उर्फ कादरी, इसराइल अं...