बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- अस्थावां, निज संवाददाता। पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को होने वाले भाकपा (माले) के महाजुटान रैली के लिए गुरुवार को अस्थावां में प्रचार किया गया। विधानसभा प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार ने कहा कि किसानों, मजदूरों, सफाईकर्मियों और स्कीम वर्करों को जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान जारी है। यह महाजुटान एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत आवाज बनेगा और उसकी विदाई का रास्ता तैयार करेगा। गांव-कस्बों में नुक्कड़ सभाएं और जागरूकता अभियान चल रहे हैं। यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने का संकेत देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...