बक्सर, फरवरी 3 -- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव से की वार्ता भाजपा नेता ने एलिवेटेड और गंगा पर नये पुल निर्माण का किया अनुरोध बक्सर, निज संवाददाता। शहर को महाजाम से मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव विनय कुमार (आईएएस) से मुलाकात कर बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सह बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने चर्चा की। श्रीतिवारी ने बक्सर गोलंबर को महाजाम से मुक्ति दिलाने के लिए छह माह पूर्व स्वीकृत एलिवेटेड गोलंबर के साथ गंगा पर एक और पुल निर्माण, जिसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना स्वीकृत हुई थी। उसके टेंडर का शीघ्र निष्पादन और कार्यारंभ करने का अनुरोध किया। श्रीतिवारी ने कहा कि बक्सर जाम की महा त्रासदी झेल रहा है। प्रतिदिन वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है। जिससे यात्र...