सासाराम, मई 5 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बाजार में बालू लदे वाहनों के परिचालन से जाम की समस्या नासूर बन गई है। वहीं सोमवार को भी जाम में मरीज व स्कूली बच्चों के वाहन घंटों फंसे रहे। इस दौरान जहां मरीज कराहते नजर आए। वहीं बच्चे भूख से बिलबिलाते देखे गए। बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर सुबह आठ बजे से लेकर रात नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है। बावजूद इसके बालू लदे हाईवा बाजार में धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं। इससे जाम की समस्या गंभीर हो जा रही है। वहीं स्थानीय अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। स्थानीय रमेशचंद्र गुप्ता, मो. साबिर अंसारी, सुनील गुप्ता आदि ने बताया कि हमारे बच्चे जमुहार स्कूल में स्कूली बस से पढ़ने जाते हैं। लेकिन, बालू लदे हाईवा से बाजार में जाम के कारण ससमय स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। किराना, कपड़ा व ज्व...