रुद्रपुर, मार्च 7 -- गदरपुर। युवराज सिंह फाउंडेशन स्टंप कैंसर की टीम द्वारा महाजन नर्सिंग होम में आयोजित कैंप में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग की गई। महाजन नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ़ आरके महाजन ने बताया कि शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ़ मनु महाजन व युवराज फाउंडेशन की डॉ. रीतिका के नेतृत्व में 25 महिला मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। जिन में से पांच मरीजों में गांठ का होना पाया गया। जिनका महाजन नर्सिंग होम की सोनोलॉजिस्ट द्वारा निःशुल्क अल्ट्रासाउंड व इलाज भी किया गया। डॉ. मनु ने कहा कि महिलाएं स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यहां डॉ. रीतिका, डॉ. इंदु महाजन, काजल चौहान, शोभा नेगी, पंकज शर्मा, कांटा कंबोज, नेहा प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...