हरदोई, जुलाई 2 -- हरदोई/सांडी, संवाददाता। जिले के सांडी थाना क्षेत्र में कोई लाई गांव में महाजनी कर्ज के दबाव से परेशान बुजुर्ग किसान ने गांव के बाहर पेड़ में गमछे के फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। कोई लाई गांव निवासी रामबरन खेती किसानी के साथ मजदूरी भी कर लेता था। उसके हिस्से में दो बीघा जमीन है। रामबरन के तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। जिनकी शादी कर दी थी। इस दौरान गांव में ही एक व्यक्ति से महाजनी कर्ज में 85000 रुपए लिए थे। पत्नी कलावती ने बताया उसी का पैसा देने के लिए रामबरन पर दबाव भी था। जिसके चलते वह मानसिक परेशान रहता था। बुधवार की सुबह शौच जाने की बात कहकर घर से खेतों की ओर चले गए। वहीं गांव में खड़े चांदनी के पेड़ में गमछे के फंदे से लटककर जान दे दी। घर न पहुंचने पर परिजन मौके पर पहुंचे। इसके...