नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दिल्ली पहुंची फ्लाट से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। फ्लाइट के लैंड करने के बाद करीब 13 साल का एक बच्चा घूमता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ की तो सामने आया कि बच्चा लैंडिग गियर में छिपकर आया हुआ है। इस तरह लैंडिंग गियर बॉक्स में 94 मिनट बैठकर यात्रा करने की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया।इस विमान से किया जोखम भरा सफर SOCC को KMM एयरलाइन के सीएसओ की तरफ से एक मेसेज मिला। इसमें बताया गया कि उन्हें फ्लाइट नंबर RQ-4401, ETA के पास करीब 13 साल का एक बच्चा घूमता हुआ दिखाई दिया है। ये विमान काबुल से दिल्ली आया था। बच्चे से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह उस प्लेन के पिछले हिस्से के सेंट्रल लैंडिंग गियर के डिब्बे में छिपकर आया है।लैंडिग गियर में मिला लाल रंग का ऑडियो स्पीकर बच्चे के इस तरह से छिप...