जहानाबाद, मई 31 -- अरवल, निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश परिषद के सदस्य इंजीनियर संजय शर्मा के द्वारा अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि महाचंद्र सिंह के स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष बनने से बिहार के सभी स्वर्ण गरीबों का विकास तेजी से होगा। उनके द्वारा घूम-घूम कर सरकार के सभी विकास एवं सभी सरकारी योजना का लाभ स्वर्ण का दिलाने का काम करेंगे ताकि जितने भी गरीब स्वर्ण है वह सरकार के विकास के सभी योजना का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह के अरवल में भव्य कार्यक्रम कर अभिनंदन स्वागत किया जाएगा। फोटो- 31 मई जेहाना- 28 कैप्शन- स्वर्ण आयोग...